પ્રેરણાદાયી વાર્તા :- કુવાનો દેડકો – જાણવા જેવું

Doctor-Frog-PHD-in-the-bottom-of-his-well-620x350

प्रेरक कहानी :~ “कुंवे का मेढक”

एक कुंवे मे एक मेंढक रहता था। एक बार समुन्द्र का एक मेंढक कुंवे मे आ पहुंचा तो कुंवे के मेंढक ने उसका हालचाल, अता पता पूछा।

जब उसे ज्ञात हुआ कि वह मेंढक समुन्द्र मे रहता हैं और समुन्द्र बहुत बड़ा होता हैं तो उसने अपने कुंवे के पानी मे एक छोटा-सा चक्कर लगाकर उस समुन्द्र के मेंढक से पूछा कि क्या समुन्द्र इतना बड़ा होता हैं?

कुंवे के मेंढक ने तो कभी समुन्द्र देखा ही नहीं था। समुन्द्र के मेंढक ने उसे बताया कि इससे भी बड़ा होता हैं।

कुंवे का मेंढक चक्कर बड़ा करता गया और अंत मे उसने कुंवे की दीवार के सहारे-सहारे आखिरी चक्कर लगाकर पूछा- “क्या इतना बड़ा हैं तेरा समुन्द्र ?”

इस पर समुन्द्र के मेंढक ने कहा- “इससे भी बहुत बड़ा?”

अब तो कुंवे के मेंढक को गुस्सा आ गया। कुंवे के अलावा उसने बाहर की दुनिया तो देखी ही नहीं थी। उसने कह दिया- “जा तू झूठ बोलता हैं। कुंवे से बड़ा कुछ होता ही नहीं हैं। समुन्द्र भी कुछ नहीं होता।”

मेंढक वाली ये कथा यह ज्ञात करती हैं कि… जितना अध्धयन होगा उतना अपने अज्ञान का आभास होगा। आज जीवन मे पग-पग पर हमे ऐसे कुंवे के मेंढक मिल जायेंगे,

जो केवल यही मानकर बैठे हैं कि जितना वे जानते हैं, उसी का नाम ज्ञान हैं, उसके इधर-उधर और बाहर कुछ भी ज्ञान नहीं हैं।

जिस दिन से आपने …अपने आप को अज्ञानी स्वीकार कर लिया ….उसी दिन से आपकी ज्ञान की यात्रा शुरू हो जायेगी !!!

Comments

comments


8,139 views
Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


× 7 = 14