હેપ્પી મેરિડ લાઈફ

Happy married life | janvajevu.com

कॉलेज में Happy married life ऊपर एक workshop हो रही थी, जिसमे कुछ शादीशुदा couple हिस्सा ले रहे थे।

जिस समय प्रोफेसर मंच पर आए उन्होने नोट किया कि सभी पति- पत्नी शादी पर जोक कर हँस रहे थे…

ये देख कर प्रोफेसर ने कहा कि चलो पहले एक Game खेलते है… उसके बाद अपने विषय पर बातें करेंगे।
सभी खुश हो गए और कहा कोनसा Game ???

प्रोफ़ेसर ने एक married लड़की को खड़ा किया और कहा कि तुम ब्लेक बोर्ड पे ऐसे 25- 30 लोगों के नाम लिखो जो तुम्हे सबसे अधिक प्यारे हों

लड़की ने पहले तो अपने परिवार के लोगो के नाम लिखे फिर अपने सगे सम्बन्धी, दोस्तों,पडोसी और सहकर्मियों के नाम लिख दिए…

अब प्रोफ़ेसर ने उसमे से कोई भी कम पसंद वाले 5 नाम मिटाने को कहा…

Happy married life | janvajevu.com

लड़की ने अपने सहकर्मियों के नाम मिटा दिए… प्रोफ़ेसर ने और 5 नाम मिटाने को कहा… लड़की ने थोडा सोच कर अपने पड़ोसियो के नाम मिटा दिए… अब प्रोफ़ेसर ने और 10 नाम मिटाने को कहा… लड़की ने अपने सगे सम्बन्धी और दोस्तों के नाम मिटा दिए…

अब बोर्ड पर सिर्फ 4 नाम बचे थे जो उसके मम्मी- पापा, पति और बच्चे का नाम था.. अब प्रोफ़ेसर ने कहा इसमें से और 2 नाम मिटा दो…

लड़की असमंजस में पड गयी बहुत सोचने के बाद बहुत दुखी होते हुए उसने अपने मम्मी- पापा का नाम मिटा दिया…

सभी लोग स्तब्ध और शांत थे क्योकि वो जानते थे कि ये गेम सिर्फ वो लड़की ही नहीं खेल रही थी उनके दिमाग में भी यही सब चल रहा था।

अब सिर्फ 2 ही नाम बचे थे… पति और बेटे का… प्रोफ़ेसर ने कहा और एक नाम मिटा दो…

लड़की अब सहमी सी रह गयी… बहुत सोचने के बाद रोते हुए अपने बेटे का नाम काट दिया…

प्रोफ़ेसर ने उस लड़की से कहा तुम अपनी जगह पर जाकर बैठ जाओ…
और सभी की तरफ गौर से देखा…और पूछा- क्या कोई बता सकता है कि ऐसा क्यों हुआ कि सिर्फ पति का ही नाम बोर्ड पर रह गया।
कोई जवाब नहीं दे पाया… सभी मुँह लटका कर बैठे थे…

प्रोफ़ेसर ने फिर उस लड़की को खड़ा किया और कहा… ऐसा क्यों ! जिसने तुम्हे जन्म दिया और पाल पोस कर इतना बड़ा किया उनका नाम तुमने मिटा दिया… और तो और तुमने अपनी कोख से जिस बच्चे को जन्म दिया उसका भी नाम तुमने मिटा दिया ????

लड़की ने जवाब दिया……. कि अब मम्मी- पापा बूढ़े हो चुके हैं, कुछ साल के बाद वो मुझे और इस दुनिया को छोड़ के चले जायेंगे …… मेरा बेटा जब बड़ा हो जायेगा तो जरूरी नहीं कि वो शादी के बाद मेरे साथ ही रहे।
लेकिन मेरे पति जब तक मेरी जान में जान है तब तक मेरा आधा शरीर बनके मेरा साथ निभायेंगे इस लिए मेरे लिए सबसे अजीज मेरे पति हैं……………..

Happy married life | janvajevu.com

प्रोफ़ेसर और बाकी स्टूडेंट ने तालियों की गूंज से लड़की को सलामी दी…

प्रोफ़ेसर ने कहा तुमने बिलकुल सही कहा कि तुम और सभी के बिना रह सकती हो पर अपने आधे अंग अर्थात अपने पति के बिना नहीं रह सकती l

मजाक मस्ती तक तो ठीक है पर हर इंसान का अपना जीवन साथी ही उसको सब से ज्यादा अजीज होता है… यह बात कभी मत भूलना…….

મોકલનાર વ્યક્તિ

Jaydip Patel

Comments

comments


7,934 views
Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


× 2 = 12